कमजोर नतीजों के बाद एक्सिस बैंक के शेयर 5% से अधिक टूटे, सेंसेक्स-निफ्टी पर सबसे अधिक नुकसान

पहली तिमाही के नतीजों के बाद एक्सिस बैंक के शेयर में 5 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज हुई। कंपनी ने जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.24 फीसदी गिरकर 1,099.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7.40 फीसदी गिरकर 1,073.95 रुपये पर आ गया। वहीं एनएसई पर शेयर 5.26 फीसदी गिरकर 1,098.70 रुपये पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 6.36 फीसदी गिरकर 1,086 रुपये पर आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी कंपनियों में यह शेयर सबसे अधिक पिछड़ने वाला रहा। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 18,808.81 करोड़ रुपये घटकर 3,40,882.52 करोड़ रुपये रह गया।
एक्सिस बैंक का वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीदों से रहा कम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि एक्सिस बैंक के नवीनतम वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीदों से कम रहे। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक का जीडीआर गुरुवार को 4.8 प्रतिशत गिरकर 64.30 अमेरिकी डॉलर पर आ गया। यह जून तिमाही के दौरान बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में गिरावट के कारण हुआ।
एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बताया कि जून तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3 प्रतिशत घटकर 6,243.72 करोड़ रुपये रह गया। यह गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों और ऋण उन्नयन नीति में बदलाव के कार्यान्वयन से प्रभावित हुआ। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान तिमाही के 6,034 करोड़ रुपये से घटकर 5,806 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन पिछली तिमाही के 7,117 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें भारी गिरावट आई।