संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से मिले भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारी, मिला मार्गदर्शन

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय केशव कुंज में भारत तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, मंच के मार्गदर्शक डॉ. इन्द्रेश कुमार तथा पालक अधिकारी रुपेश कुमार ने मंच के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।
बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के संगठन महामंत्री पंकज गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री कपिल त्यागी सहित मंच के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।