‘सैयारा’ के लिए पहली पसंद नहीं थे अहान-अनीत, इस मशहूर जोड़ी के साथ बनने वाली थी फिल्म

अहान पांडे और अनीत पड्डा की अदाकारी वाली फिल्म ‘सैयारा’ को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की कमाई 247 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। दर्शकों को फिल्म में नई जोड़ी काफी पसंद आई है। हालांकि इस फिल्म के लिए ये दोनों कलाकार पहली पसंद नहीं थे।
ये कलाकार थे पहली पसंद
स्कूपव्हूप के मुताबिक इस फिल्म में अदाकारी के लिए सबसे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी से संपर्क किया गया था। दोनों ने फिल्म ‘शेरशाह’ में अच्छी अदाकारी की थी। इस जोड़ी से प्रभावित होकर ‘सैयारा’ के मेकर्स इन लोगों को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि किसी वजह से बात नहीं बन पाई। ऐसे में अहान पांडे और अनीत पड्डा को फिल्म में काम करने का मौका मिला। बताया जाता है कि आदित्य चोपड़ा ने दोनों का नाम निर्देशक मोहित सूरी को दिया था।
नई जोड़ी पर मेकर्स ने लगाया दांव
हाल ही में मोहित सूरी ने भी इस बात का खुलासा किया है कि वह फिल्म में मशहूर कलाकारों को लेना चाहते थे। इस पर आदित्य चोपड़ा ने उनसे कहा कि यह फिल्म किसी जाने पहचाने चेहरे के साथ नहीं चलेगी। ये नए लोगों की कहानी है। ऐसें में दोनों नए चेहरे चाहिए। इस पर मोहित सूरी ने कहा कि इस दौर में इतना बड़ा रिस्क कौन लेगा? तो आदित्य चोपड़ा ने कहा कि मैं लूंगा। इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘सैयारा’ इतनी कामयाब रही कि रिलीज के पहले ही दिन इसने 21.5 करोड़ रुपये कमाए। पहले हफ्ते में फिल्म ने 172 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म 250 करोड़ रुपये की कमाई के करीब है। बताया जाता है कि यह फिल्म अभी और चलेगी। ऐसे में जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्मों को इसकी वजह से नुकसान हो सकता है।