आय से अधिक संपत्ति मामले में आठ अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश, नोटों के बंडल बरामद

बंगलूरू:  लोकायुक्त के अधिकारियों ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में एक आईएएस अधिकारी समेत आठ अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। आईएएस अधिकारी वसंती अमर बीवी रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी, कर्नाटक (के-राइड) में विशेष उपायुक्त के पद पर तैनात थीं। वे के-राइड में भूमि अधिग्रहण अनुभाग संभाल रही थीं। उन्हें महत्वाकांक्षी बंगलूरू उपनगरीय रेलवे परियोजना (बीएसआरपी) के लिए भूमि उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया था।

के-राइड के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि बीएसआरपी में गतिविधियां ठप हो गई हैं, क्योंकि ठेकेदार कंपनी ने परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण न होने पर काम बंद करने की धमकी दी है। छापेमारी में जिन अधिकारियों पर की गई, उनमें कोडागु जिला मुख्यालय शहर मदिकेरी में कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग के संयुक्त निदेशक मंजूनाथस्वामी एम, मैसूर महानगर पालिके के कार्यालय सहायक (प्रशासन) बी वेंकटराम, तुमकुरु के केआईएडीबी के सहायक कार्यकारी अभियंता राजेश एम और सुनील कुमार, कार्यकारी अभियंता, परिवार एवं कल्याण कार्यालय, इंजीनियरिंग अनुभाग, कलबुर्गी शामिल हैं।

छापेमारी में जिन अन्य अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, उनमें सहायक निदेशक, जिला उद्योग केंद्र, कोप्पल शेखू और सहायक निदेशक, नगर एवं ग्रामीण परियोजना विभाग, बंगलूरू शहर बागली मारुति शामिल हैं। इसके अलावा एचवी येरप्पा रेड्डी, कार्यकारी अभियंता, बीबीएमपी के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button