एस्ट्रोनॉमर CEO के अफेयर के खुलासे के बाद ‘कोल्डप्ले’ की चेतावनी, क्रिस मार्टिन बोले- कैमरा आपके…

पॉप म्यूजिक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन ने हाल ही के एक कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों को ‘किस-कैम’ को लेकर चेतावनी दे डाली। ये कदम उस वाक्या के बाद आया है जब उनके पिछले कॉन्सर्ट के दौरान टेक कंपनी के सीईओ और उनकी एचआर प्रमुख का वीडियो वायरल हो गया था। क्या है मामला, चलिए आपको बताते हैं।

किस कैम को लेकर क्रिस मार्टिन की चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने हाल ही में अपने म्यूजिक टूर ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स’ के दौरान हुए कॉन्सर्ट में एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन इस बार मंच पर अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने कहा, ‘अब हम आप में से कुछ को बड़ी स्क्रीन पर दिखाने जा रहे हैं। अगर आपने मेकअप नहीं किया है तो अब कर लीजिए क्योंकि कैमरा कभी भी आपके ऊपर आ सकता है’। इसके बाद क्रिस थोड़ा हंसते हैं, जबकि उन्हें सुन रहे हजारों लोग भी ठहाके लगाने लगते हैं।

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ के अफेयर का खुलासा
बता दें क्रिस मार्टिन की ये वॉर्निग उस मामले के बाद आई है जिसमें ‘किस कैम’ के जरिए एक वायरल कपल के अफेयर का खुलासा हो गया। बाद में पता चला कि एक दूसरे के साथ कोजी होते हुए नजर आया कपल कोई और नहीं बल्कि एस्ट्रोनॉमर कंपनी के तत्कालीन सीईओ एंडी बायरन थे, जो अपनी महिला सहयोगी के साथ कैमरे में पकड़े गए थे। इसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और एंडी को उनके काम से भी छुट्टी भेज दिया गया।

सोशल मीडिया पर मामले ने पकड़ा तूल
इस विवाद के बाद कोल्डप्ले का पिछला कॉन्सर्ट सिर्फ म्यूजिक नहीं, बल्कि गॉसिप और सोशल मीडिया मीम्स का भी केंद्र बन गया। यही वजह रही कि क्रिस मार्टिन ने इस बार अपनी परफॉर्मेंस से पहले स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को हंसी-मजाक के अंदाज में पहले से आगाह किया कि कैमरे अब भीड़ में से कुछ चेहरों को स्क्रीन पर दिखाएंगे।

Related Articles

Back to top button