बस और टेम्पो की टक्कर, नाजिम के सामने मां-बेटी की मौत; गम में जा रही रजिया छोड़ गई दुनिया

गुलावठी: यूपी के बुलंदशहर स्थित गुलावठी थाना क्षेत्र में बराल चौकी के निकट मेरठ हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने गलत दिशा में आकर गुलावठी की ओर जा रहे टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार दादी-पोती व एक अन्य महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक व टेंपो चालक दोनों फरार हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व अन्य लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया।
मौके से भाग निकला टेंपो चालक
बुलंदशहर भूड़ चौराहे से एक टेंपो चालक अपने टेंपो में सवारियां भरकर गुलावठी की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब टेंपो बराल स्थित जियो पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा तो मेरठ की ओर से गलत दिशा में आ रही रोडवेज बस ने टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई और बस में सवार यात्रियों की चीख निकल गईं। हादसे के बाद आरोपी बस चालक व टेंपो चालक मौके से भाग निकले।
हादसे में हुई आशिया, नेमत और रजिया की मौत
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय आशिया निवासी गांव हुसैनपुर थाना गुलावठी, उनकी चार वर्षीय पोती नेमत, पुत्र नाजिम और एक अन्य महिला 35 वर्षीय रजिया निवासी गांव सबदलपुर काहिरा थाना चोला को अस्पताल पहुंचाया। जहां, चिकित्सकों ने आशिया, उनकी पोती नेमत और रजिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि, नाजिम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हाईवे पर रही जाम की स्थिति
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्होंने वहां जाम लगा दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा, गुलावठी, बीबीनगर, सिकंदराबाद व कोतवाली देहात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। करीब 15 मिनट तक मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका रजिया के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए।