‘बहुत खुश हूं, लेकिन..’, गिल के दोहरे शतक से गदगद हुए पिता, तिहरा सैकड़ा नहीं पूरा होने पर भी बोले

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। उनकी शानदार पारी ने न सिर्फ भारतीय प्रशंसकों को खुश होने के मौका दिया बल्कि उनके पिता भी गदगद हो गए। अब भारतीय टीम ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो साझा किया है, जिसमें गिल को अपने पिता से मिले मैसेज का जिक्र करते देखा जा रहा है।

तिहरा शतक पूरा नहीं होने से खफा हुए पिता
गिल के पिता ने कहा- ‘बहुत बढ़िया खेला, मुझे आपकी बल्लेबाजी देखकर बहुत मजा आया। आप अपने अंडर-16 और अंडर-19 दिनों की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ।’ गिल की मां ने भी कहा- ‘आपको बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा, आगे बढ़ते रहिए, भगवान आपका भला करे।’ इस वीडियो में गिल ने बताया कि उनके पिता दोहरे शतक से खुश थे, लेकिन तिहरा शतक पूरा नहीं होने से वह नाराज थे। बता दें कि, पहली पारी में गिल ने 387 गेंदों का सामना किया और 30 चौके व तीन छक्के की मदद से 269 रन बनाए।

दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में शामिल
गिल दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं। कोहली ने कप्तान रहते सात बार टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है, जबकि मंसूर अली खान पटौदी, गावस्कर, सचिन, महेंद्र सिंह धोनी और गिल ने कप्तान रहते एक-एक बार दोहरा शतक लगाया है। गिल कोहली के बाद दूसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने विदेश में टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।

गावस्कर को पीछे छोड़ा
गिल ने अपनी शानदार पारी के दम पर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। गिल इंग्लैंड में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। गावस्कर ने 1979 में द ओवल में खेले गए मैच में 221 रन बनाए थे। गिल 222 रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ने में सफल रहे। 2002 में द ओवल में ही राहुल द्रविड़ ने 219 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button