लखनऊ आम महोत्सव में फिर छाया रटौल आम, पहले तीनों स्थानों पर जमाया कब्जा!

बागपत: लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव 2025 में एक बार फिर रटौल आम का जलवा देखने को मिला। हबीब चौहान और सबा चौहान के उत्कृष्ट आमों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्जा जमाकर रटौल की पहचान को राष्ट्रीय मंच पर फिर से बुलंद कर दिया है।

3 से 6 जुलाई तक आयोजित इस आम महोत्सव का आयोजन लखनऊ के अवध विहार स्थित अल्प सिल्प परिसर में किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि 6 जुलाई को विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

खास बात यह रही कि हबीब चौहान के रटौल आम को पहला और दूसरा स्थान मिला, जबकि सबा चौहान को तीसरा स्थान हासिल हुआ। यह खबर जब रटौल कस्बे में पहुँची, तो वहाँ खुशी की लहर दौड़ गई। कस्बे के लोग आम उत्पादकों के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि 2023 में भी रटौल आम ने पहला स्थान हासिल किया था, और हर साल हबीब चौहान, सबा चौहान, कलाम चौधरी आदि रटौल आम को दिल्ली, लखनऊ और अन्य शहरों में लगने वाली आम प्रदर्शनी में ले जाकर इस खास किस्म की पहचान को जिंदा रखे हुए हैं।

रटौल आम न केवल अपने स्वाद बल्कि खुशबू के लिए भी पूरे देश और विदेशों में जाना जाता है। लखनऊ महोत्सव में भी आम के शौकीनों ने रटौल आम को खूब पसंद किया और 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक खरीदा। वहीं, रटौल कस्बे में भी आम की मांग लगातार बढ़ रही है। बाहर के व्यापारी भी रटौल आकर यहां से आम खरीदकर अन्य राज्यों में बेच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button