परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, कहा- ‘फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है…’

दर्शक बहुत ही बेसब्री से ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से फिल्म लगातार चर्चा में भी बनी हुई है। हालांकि, बीच में दर्शकों को तब निराशा हाथ लगी जब परेश रावल ने फिल्म से खुद को बाहर कर लिया। इसके बाद उनके और अक्षय कुमार के बीच लीगल एक्शन से लेकर काफी कुछ हुआ। लेकिन अब जब परेश रावल ने फिर से फिल्म में वापसी की पुष्टि की है। तब से फैंस एक बार फिर राजू, बाबू भैया और श्याम की तिकड़ी के रूप में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को देखने के लिए बेताब हैं। अब श्याम यानी कि सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म में फिर से वापसी को लेकर बात की और अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको हंसाएगी ‘हेरा फेरी 3’
साईं सफर यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ में फिर से वापस आने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है। अब रिलीज के बाद ही इस पर बात करूंगा। उससे पहले हेरा फेरी के बारे में बात ही नहीं करूंगा। फिल्म के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, “’हेरा फेरी 3′ अपने मेन प्लॉट पर ही कायम रहेगी। एक ऐसी फिल्म है जिसे हर कोई एक साथ देख सकता है और बिना किसी चिंता के हंस सकता है। यह पहले के दो पार्ट की तरह ही एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी, जो आपको सिर्फ हंसाएगी और आप बिना किसी झिझक के अपने पूरे परिवार के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं।”
फैमिली एंटरटेनर है हेरा फेरी
‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि ये परिवार की फिल्म है। शायद वो एक फिल्म है जहां आप सब मिलके एक साथ देख सकते हैं। अगर एक बार आप टीवी चालू कर देते हैं तो उसके बाद आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, शरमाने की जरूरत नहीं है। आपको पता है कि लोग सिर्फ हंसने ही हंसने वाले हैं। इसे टीवी या मोबाइल पर छिपाकर देखने की कोई जरूरत नहीं है। इसमें परिवार से छिपाने वाली कोई चीज नहीं है।
परेश रावल ने खुद दी ‘हेरा फेरी 3’ में वापस आने की जानकारी
‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की जानकारी देने के कुछ हफ्तों बाद परेश रावल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि वो फिल्म में फिर से वापस आ गए हैं और ‘हेरा फेरी 3’ अब बन रही है। परेश रावल ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन की तारीफ करते हुए कहा था कि कोई विवाद नहीं है। जब लोग किसी चीज से इतना प्यार करते हैं, तो उनका कर्तव्य बन जाता है कि वे और अधिक मेहनत करें। सब साथ में आएं, मेहनत करें और कुछ नहीं। अब सब ठीक हो गया है। अक्षय, प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी मेरे वर्षों पुराने अच्छे दोस्त हैं।