इंडिगो के बोर्ड में शामिल हुए अमिताभ कांत, गैर-कार्यकारी निदेशक की संभालेंगे जिम्मेदारी

इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने बृहस्पतिवार को नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को अपने बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति नियामकीय और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और इनक्रेडिबल इंडिया जैसे कई प्रमुख राष्ट्रीय अभियानों के प्रमुख रणनीतिकार रहे कांत ने पिछले महीने भारत के जी20 शेरपा के पद से इस्तीफा दिया था।

इंडिगो बोर्ड के चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने कहा, कांत के पास राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध प्रशासनिक दक्षता और नीति निर्धारण का अनुभव है। वैश्विक स्तर की सफल परियोजनाओं के प्रबंधन और क्रियान्वयन के जरिये वर्षों में विकसित उनके नेतृत्व गुणों से अंतरराष्ट्रीय विस्तार के इस महत्वपूर्ण दौर में इंडिगो को बहुत लाभ होगा।

अपनी नियुक्त पर कांत ने कहा, मुझे इंडिगो के बोर्ड में शामिल होने पर खुशी है। अपने पैमाने, दक्षता और अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षा के साथ इंडिगो भारत के लिए नए बाजार खोलेगा। हमारे हवाईअड्डों को कनेक्टिविटी और वाणिज्य के वैश्विक केंद्रों में बदल देगा। पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के साथ सीमा पार लोगों, बाजारों और अवसरों को जोड़ेगा।

Related Articles

Back to top button