उतरना था दिल्ली, गलती से भुवनेश्वर पहुंचा एअर इंडिया एक्सप्रेस का यात्री; एयरलाइन ने शुरू की जांच

नई दिल्ली:  एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार को एक एअर इंडिया एक्सप्रेस के यात्री जिसे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था गलती से उसी विमान में बैठा रहा और भुवनेश्वर तक पहुंच गया। मामले में एयरलाइन ने इस घटना पर जांच शुरू कर दी है ताकि किसी भी चूक को पहचाना और ठीक किया जा सके।

श्रीनगर से दिल्ली आ रहा था यात्री
जानकारी के अनुसार, यह पुरुष यात्री श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट से आया था, लेकिन दिल्ली पर उतरने की जगह वह विमान में ही बैठा रहा, जो आगे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुआ। दोनों फ्लाइट्स एक ही विमान द्वारा संचालित की जा रही थीं। यह बात तब पता चली जब यात्री ने विमान क्रू को इस बारे में बताया।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी किया बयान
मामले में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि 30 जुलाई को ऐसा हुआ जब एक यात्री दिल्ली में फ्लाइट बदलते हुए गलती से उसी विमान में बैठ गया जो भुवनेश्वर जा रहा था। एयरलाइन ने कहा कि इस मामले में अंदरूनी जांच की जा रही है ताकि चूक की वजह समझी जा सके और भविष्य में ऐसी गलती न हो। साथ ही सभी स्टाफ को एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रियाओं के बारे में फिर से निर्देश दिए जा रहे हैं।

बता दें कि सामान्य तौर पर एयरलाइन स्टाफ कनेक्टिंग फ्लाइट्स में जाने वाले यात्रियों के बोर्डिंग पास और सामान की जांच करते हैं ताकि ऐसे मामलों से बचा जा सके। इस घटना से एयरलाइन की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल उठे हैं और इसे सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button