सांप ने शहर में मचाया आंतक, निक और ज्युडी कैसे करेंगे सामना? ‘जूटोपिया 2’ का ट्रेलर रिलीज

डिज्नी की सुपरहिट एनिमेटेड फिल्म ‘जुटोपिया’ एक बार फिर अपने नए सीक्वल के साथ लौट आई है। जहां पहली फिल्म में अपराध सुलझाने के लिए निक वाइल्ड और ज्युडी हॉप्स की जोड़ी बनाई गई थी, वहीं अब ‘जूटोपिया 2’ में भी दोनों मिलकर एक विशाल सांप का सामना करेंगे। ‘जूटोपिया 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें एक बार फिर ये जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आएगी।
शहर में घुसा जहरीला सांप
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाता है, जहां निक और ज्यूडी, जो अब जूटोपिया पुलिस के रॉकी ऑफिसर हैं, एक नए और खतरनाक केस में उलझ जाते हैं। इस बार चुनौती सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल भी है। दोनों के बीच बढ़ते मतभेदों को देखते हुए चीफ बोगो उन्हें ‘पार्टनर्स इन क्राइसिस’ नाम के काउंसलिंग प्रोग्राम में भेजते हैं। लेकिन हालात तब बिगड़ जाते हैं जब उन्हें जूटोपिया में आए एक रहस्यमयी और जहरीले सांप के केस में जुटना पड़ता है।
फिल्म में नए किरदार
‘जूटोपिया 2’ में कई नए किरदारों की भी एंट्री होती है। के हुई क्वान द्वारा निभाए गए कैरेक्टर गैरी डी’स्नेक की एंट्री फिल्म में नया मोड़ लेकर आती है। इसके अलावा, फॉर्च्यून फेमस्टर द्वारा आवाज दी गई निब्ल्स और क्विंटा ब्रूनसन की आवाज में मशहूर थेरपिस्ट डॉक्टर फजबी इस कहानी में नई जान डालने की कोशिश करते हैं।
निक और ज्युडी की बॉन्डिंग का भी टेस्ट
सांप के पीछे छुपी साजिश न सिर्फ शहर की शांति को खतरे में डालती है, बल्कि ये इन दोनों की आपसी बॉन्डिंग की भी कड़ी परीक्षा लेती है। फिल्म के निर्देशक और लेखक जेरेड बुश, जो ऑस्कर विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं, उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने पहले पार्ट की आत्मा को बरकरार रखते हुए नई भावनात्मक गहराइयों में उतरने की कोशिश की है। उनके साथ को-डायरेक्टर बायरन हावर्ड और प्रोड्यूसर इवेट मरीनो भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं।
भारत में कब होगी रिलीज?
बता दें जूटोपिया 2 डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो की 64वीं एनिमेटेड फिल्म होगी और ये 28 नवंबर 2025 को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।