सरजमीं’ की चर्चाओं के बीच इब्राहिम अली खान ने फैंस के साथ किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीं’ आज 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इसी बीच इब्राहिम अली खान का एक प्यार सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने फैंस पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है। आइए देखें क्या है वायरल वीडियो, जिसे नेटिजंस काफी पसंद कर रहे हैं।

अभिनेता ने फैंस पर लुटाया प्यार
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता इब्राहिम अली खान को फैंस के बीच घिरा हुआ देखा जा सकता है। इसी दौरान अभिनेता अपने एक फैंस से इशारों में बात करते नजर आ रहे हैं। आपको बताते चलें कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति ना बोल सकता है और ना ही सुन सकता है। इसलिए अभिनेता उसकी बातों को इशारों में समझ रहे हैं और उससे प्यार से मिल रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता ने बहुत ही आदर भाव से अपने फैन के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई।

इब्राहिम के रिएक्शन ने जीता फैंस का दिल
इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजंस इब्राहिम अली खान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभिनेता बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्हें सही परवरिश मिली है। एक और यूजर ने कहा कि एक्टर बहुत दयालु हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि इब्राहिम ने उनका दिल जीत लिया। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि अभिनेता जमीन से जुड़े हुए हैं।

इब्राहिम अली खान का वर्कफ्रंट

इब्राहिम अली खान की फिल्मों की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘नादानियां’ में देखा गया था। वहीं इस समय अभिनेता ‘सरजमीं’ से चर्चा में हैं, जो 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई। फिल्म में इब्राहिम के अलावा काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की अगली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ में शनाया कपूर के साथ भी दिखने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button