फाड़ दिए बोरे, बिखर रहा गेहूं और चावल, बंदर खा रहे गरीबों का अनाज

अलीगढ़:  अलीगढ़ के एफसीआई गोदाम में रखा 30 हजार मीट्रिक टन अनाज कितना सुरक्षित है यह देखना है तो अफसरों को सारसौल में बने एफसीआई के गोदाम पर जाना होगा। यहां टूटे जाल से बंदर गोदाम के भीतर पहुंच रहे हैं। गेहूं और चावल के बोरे फाड़कर अनाज खा रहे हैं।

अब जब गेहूं और चावल बोरे से निकलकर फर्श पर बिखरेगा तो खराब भी होगा। लेकिन गरीबों को बंटने वाले इस अनाज के रखरखाव पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।  टीम ने पहुंचकर जब गोदाम को देखा तो कदम-कदम पर विभागीय लोगों की लापरवाही नजर आई। पेश है रिपोर्ट…

खाद्यान्न का रखरखाव मानकों के अनुरूप होना चाहिए। शनिवार को प्रशासन की टीम भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर जाएगी और वहां पर स्थिति का निरीक्षण करेगी। – संजीव रंजन, जिलाधिकारी हम किसी भी तरह के खाद्यान्न को बिना गुणवत्ता के सत्यापन के नहीं लेंगे। राशन की दुकानों पर गेहूं चावल की गुणवत्ता की जांच के बाद ही पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button