दो साल में चौथी बार जेनिफर लोपेज का ओटीटी पर दबदबा, अब तक इतने करोड़ लोग देख चुके ‘एटलस’

जेनिफर लोपेज स्ट्रीमिंग पर धमाल मचा रही हैं। उनकी साइंस-फिक्शन फिल्म एटलस ने करीब 60 मिलियन वैश्विक व्यूज का आकांड़ा छू लिया है। नेटफ्लिक्स की ये फिल्म लगातार दूसरे हफ्ते में स्ट्रीमर की टॉप 10 फिल्म चार्ट में नंबर 1 पर है। लोपेज ने पिछले दो वर्षों में चौथी बार स्ट्रीमिंग पर अपना दबदबा बनाया है। इससे पहले उनकी नेटफ्लिक्स की द मदर और प्राइम वीडियो की दिस इज मी नाउ: ए लव स्टोरी और शॉटगन वेडिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

दो वर्षों में नंबर वन पर चार फिल्में
जेनिफर लोपेज की निर्माता साझेदार एलेन गोल्डस्मिथ-थॉमस ने इसे लेकर कहा, ‘कुछ सच्चे तथ्यों की रिपोर्ट करने का समय आ गया है। एक महिला ने वह कर दिखाया है जो बहुत कम पुरुष सितारे कर पाए हैं, यानी कि पिछले दो वर्षों में चार नंबर वन फिल्में- ‘एटलस’, ‘द मदर’, ‘दिस इज मी नाउ’ और ‘शॉटगन वेडिंग’ उनमें से दो सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स और अमेजन पर अब तक की टॉप 10 पर हैं। फिर भी इन सच्चाइयों को नजरअंदाज किया जा रहा है।’

थॉमस ने जेनिफर को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘मैं जेनिफर को तीस सालों से जानता हूं। वो एक अच्छी और मेहनती इंसान हैं। क्या यह शर्म की बात नहीं है कि हम एक ऐसी जगह पर पहुंच गए हैं, जहां पर हम एक छोटे से ग्रुप को इंटरनेट के जरिए एक महिला के बारे में झूठी कहानी बनाने की अनुमति दे रहे हैं, जबकि उनकी जबर्दस्त सफलता और निरंतर प्रयास दिखाई दे रहा है।’

Related Articles

Back to top button