रिश्वतखोर दो अफसरों समेत 4 को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, पेसो में कार्यरत हैं अधिकारी, 2.25 करोड़ बरामद

रिश्वतखोरी में पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) के दो उप मुख्य नियंत्रकों विवेक कुमार और अशोक कुमार दलेला सहित चार लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2.17 करोड़ नकद, सोने के बिस्कुट भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार होने वालों में नागपुर निवासी प्रियदर्शन दिनकर देशपांडे और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की कंपनी सुपर शिवशक्ति केमिकल का निदेशक देवी सिंह कछवाहा शामिल हैं।

सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें बताया कि पेसो के अधिकारी विस्फोटक से जुड़े सेक्शन में कार्यरत हैं। पेसो एक सरकारी नोडल एजेंसी है, यह खतरनाक तत्वों जैसे विस्फोटकों, कंप्रेस्ड गैस व पेट्रोलियम के लिए सुरक्षा नियम बनाती है। देशपांडे एक माध्यम बनकर काम कर रहा था। उसने कछवाहा की फर्म को काम दिलवाने के लिए पेसो के अधिकारियों को रिश्वत दिलाई।

Related Articles

Back to top button