कोविड के नए वैरिएंट के लक्षण, जानिए कितना खतरनाक है जेएन.1

कोविड 19 के मामले तेजी से देश में बढ़ रहे हैं। जहां दुनियाभर में कोरोना महामारी के 70 करोड़ से अधिक मामले रिपोर्ट किए किए जा चुके हैं। संक्रमित मरीजों में कोविड 19 के नए वैरिएंट जेएन.1 का पता चला है, जिससे लगभग सात हजार से अधिक मरीज पीड़ित हैं। भारत में भी जेएन.1 वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण के दैनिक मामलों में भी बढ़ोतरी की खबर है। आइए जानते हैं कि नया सब-वैरिएंट कितना चिंताजनक है, और इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं?

जेएन.1 वैरिएंट के लक्षण

सीडीसी के मुताबिक जेएन.1 के कारण लोगों में खांसी, सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों-शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बंद या नाक बहने जैसी समस्या देखी जा रही है।

जेएन.1 से बचाव के उपाय

कोविड 19 महामारी के दौरान अपनाएं जाने वाले सभी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें
मास्क पहनकर ही घर से निकलें।
भीड़भाड़ वाले इलाकों, व शादी पार्टी में जाने से बचें।
रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

Related Articles

Back to top button